Wednesday, February 17, 2010

१४ फेब्रुअरी..


आज के दिन लोग अपने प्यार का इज़हार गुलाबों से करते हैं, हमने सोचा क्यों न इस पर एक बात कह दी जाये इन दीवानों से,

वो गुलाबों में अपना दिल संजो के देते हैं,
हम सोचते हैं कि खुदा को बुतों के तोहफे क्यों देते हैं?
कैसी ये मोहब्बत जो कुछ फूलों में सिमट जाए,
हम तोह फूलों कि तस्वीर उनकी आँखों में देखते हैं।

No comments:

Post a Comment